ORRY कौन है - Who is ORRY -Why ORRY is Famous - ओरी इतना प्रसिद्ध क्यों है

ORRY कौन है? Who is ORRYक्यों पसंद है ORRY ? क्यों मरते है स्टार किड्स ORRY पर-
ORRY का पूरा नाम -ओरहान अवात्रामणि है|उनका जन्म 2 अगस्त 1999 सोमवार को मुंबई में हुआ | बचपन की पढ़ाई उसने KODAIKANAL INTERNATIONAL SCHOOL तमिल नाडू से पूरी की, Collage की पढ़ाई उसने THE NEW SCHOOL COLUMBIA UNIVERCITY से Complete किया और ग्रेजुएशन bachelor of fine Arts From (THE NEW SCHOOL COLUMBIA UNIVERCITY) से Complete किया| 2023 में ORRY पुरे 23 साल के हो गए हैं|


ORRY कितना कमाता है?
अगर हम ORRY के INCOME की बात करे ORRY दो-तीन तरीके से पैसा कमाते है |ORRY की दिन की कमाई लगभग 20 से 30 लाख रुपये है|

ओरी कमाई के लिए क्या करता है?
ORRY ने एक Interview में बताया की उसे पार्टियों में लोगो के सात तस्वीरें क्लिक करने और Share करने के लिए एक मोटी रकम चार्ज करते है|ORRY बिग बोस मे सलमान खान को चकित करते हुए बोले मैं एक रात के 20 से 30 लाख रुपये लेता हूँ केबल लोगो के सात फोटो क्लिक करने के लेता हूँ|
इसके अलावा ORRY आर.आई.एल (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) में बिशेष परियोजना मैनेजर पद पर काम करते है| बह एक मॉडल के सात सात एक डिज़ाइनर भी है| उसके नेट वर्थ की बात करे तो लगभग 2 करोड़ से 8 करोड़ के बीच में है|


ओरी इतना प्रसिद्ध क्यों है? Why ORRY is Famous?

ओरी की लोकप्रियता लोगो में और भी फैलने लगी जब वह बिग बॉस और कॉफी विथ कारण में आया| ओरी लोकप्रिय इसलिए भी हिअ क्युकी अक्सर वो स्टार किड्स के फोटो क्लिक करते है और शेयर करते है| 
ओरी प्रसिद्ध होने के लिए जानबूझ कर ट्रोल और लड़कियो जैसे हरकत करते है जससे वो लाइम लाइट में आ सके| ऐसा करने से लोग उसके सात फोटो क्लिक करते है और उससे मोती रकम मिलती है| 

ORRY किसके बेटे है?
ORRY के पिता एक बहुत बड़े बिज़निस मन है | ORRY, Mr.Suraj Awatramani(सूरज अवतरमणी) और Mrs.  Shahnaz Awatramani(शहनाज अवतरमणी )के बेटे है| 

Star kids के सात क्या है Relation?

ORRY प्रसिद्ध होने के लिए star kids के फोटो क्लिक करबाते है | जिससे वो दुनिया के सामने आ सके और लोग उसे जाने | इसलिए वो बहुत सारे star kids के सात देखा गया है | (Orry Net Worth in hindi)



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url