Mahadev Quotes In Hindi - महादेव कोट्स

Mahadev Quotes in Hindi-भगवन महादेव देवो के देव,कालो के काल महाकाल है महादेव को स्मरण करके मै रंजन आप सब के मंगल कामना की प्रार्थना करता हूँ  और आप सबके लिए mahadev quotes in hindi के माध्यम से भोलेनाथ के बारे में कुछ लाइन प्रस्तुत करेने जा रहा हु| जिसे पढ़ कर आप लोग शिव के भक्ति में और भी लीन हो जायेंगे| 

mahadev line in hindi
एक हथ में त्रिशूल, एक हाथ में विष का प्याला हो ||
प्राण का वही त्याग करूँगा जहां शिव का शिवाला हो || 


मन में अगर हो महादेव की श्रद्धा || 
कट जाती है जीतनी बड़ी हो विपदा || 

तीनो लोको का स्वामी जो रहता कैलाश पर्वत हो || 
विष को ऐसा पीता है जैसे मीठा शरवत हो || 

मन से कोई करता अगर शिव की आराधना हो || 
महादेव हर लेता है चाहे कोई भी वेदना हो || 

करते है पूजा सब जिसकी दैत्य हो चाहे देव हो || 
गूंजता है एक ही नाम वो हर हर महादेव हो || 

Mahadev shayari in Hindi

जटा में जिसके गंगा, गले में जिसके सांप हो || 
वो भोला है कर देता मॉफ चाहे जितनी पाप हो || 

आदि भी तू है अनंत भी, 
सिव भी तू है शव भी, 
काल भी तू है महाकाल भी 

तू भक्ति से कर शिव पूजा 
शिव सा नहीं कोई और दूजा

महादेव के चरणों में जो कोई भी आता 
बाबा के दरबार से खली कोई न जाता 

विष वन जाये अमृत बाबा जो जब पि जाये 
देवो के देव तभी है कहलाये 

अंतिम पंक्ति- महादेव की भक्ति करना बहुत सरल है देवो के देव महादेव तो केवल लोगो के सरल हिर्दय को देखते है आप उपवास करो और आप के मन में कोई अपनों के प्रति कोई प्रेम करुणा न हो भोलेनाथ ऐसे भक्ति स्वीकार है करते है भगवन तो प्रेम के आतुर होते है अगर आप अपनों के सात प्रेम का व्यव्हार करते है तो महादेव भी आप से प्रशन्न होते है | 






Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url